कटिहार: मीनापुर फुटानी चौक पर बंगाल से लाई जा रही 664 लीटर विदेशी शराब जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार
बलिया बेलौन थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। उक्त बातों की जानकारी पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने रविवार की दोपहर 1 बजे दी है। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक पिकअप वाहन से 664 लीटर विदेशी शराब बरामद की। शराब की खेप को आलू की बोरियों के नीचे छिपाया गया था।