दरभंगा: दरभंगा में बारिश के बीच वीआईपी प्रत्याशी उमेश सहनी का अनोखा विरोध: नाव से शहर में घूमे, सड़क पर मछली पकड़ी
दरभंगा में पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने दरभंगा शहर की स्थिति को बेहाल कर दिया है। कई इलाकों में जलजमाव इतना गया कि सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया। इसी स्थिति को लेकर महागठबंधन के वीआईपी पार्टी प्रत्याशी उमेश सहनी ने आज अनोखे अंदाज में जनसंपर्क किया। उमेश सहनी अपने चुनाव चिन्ह 'नाव' पर सवार होकर दरभंगा टावर पहुंचे