वर्तमान राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में झाड़ोल उप जिला चिकित्सालय में विशेष स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। चिकित्सकों एवं स्टाफ ने स्वयं झाड़ू लगाकर अस्पताल परिसर की सफाई की। अभियान का उद्देश्य स्वच्छता का संदेश देना और सरकारी संस्थानों में साफ-सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।