अम्ब: चौकीमन्यार में तेजधार हथियार से गौवंश की टांग काटने के मामले में जोल पुलिस ने शुरू की जाँच
चौकीमन्यार में अज्ञात व्यक्ति द्वारा तेजधार हथियार से गौवंश की टांग काटने के मामले में विश्व हिंदू परिषद के संजीव चौहान द्वारा शिकायत करने पर रविवार शाम 4 बजे जोल पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों द्वारा घायल गौवंश का ईलाज करवाया जा रहा है। संजीव चौहान ने कहा कि गौवंश को काटने वाले पर पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और गौ हत्या कानून के तहत कार्यवाई हो।