पातेपुर: पातेपुर के सिमरवारा गांव में आपसी विवाद में महिला समेत दो घायल, अस्पताल में भर्ती
पातेपुर के सिमरवारा गांव में आपसी विवाद में शुक्रवार की देर रात 9 बजे के करीब दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में एक पक्ष के एक महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों घायलों को लोगों ने पातेपुर PHC लेकर गए। जहां से डॉक्टर ने प्राथमिकी उपचार के बाद सादर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल उक्त गांव निवासी जगदीश राम की पत्नी रीता देवी तथा अंकित कुमार है।