सिमडेगा: संत मदर टेरेसा फुटबॉल टूर्नामेंट में खिजरी ए चैंपियन, विधायक भूषण बाड़ा ने सिमडेगा के युवाओं की खेल भावना की सराहना की
रविवार शाम 5 बजे सामटोली पारिस मैदान में खेले गए फाइनल मुकाबले में खिजरी A ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिजरी B को 4–1 से हराकर खिताब जीता। बिशप विंसेंट बरवा, विधायक भूषण बाड़ा, जोसिमा खाखा और भरत प्रसाद ने विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल और नकद पुरस्कार प्रदान किए।