आसीन्द: बदनौर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 158 पर देर रात दो अलग-अलग हादसों में एक की हुई मौत, एक हुआ घायल
Asind, Bhilwara | Sep 22, 2025 बदनौर थाने के अंतर्गत नेशनल हाईवे 158 पर देर रात्रि को दो अलग-अलग हुए हादसे में एक की मौत एक हुआ घायल बदनौर थाने के अंतर्गत नेशनल हाईवे 158 पर बदनौर चौराया पर सोमवार देर रात्रि को कार एवं बाइक की भिड़ंत में बिछुड़दा निवासी डालू सिंह पिता कालू सिंह रावत उम्र 40 वर्ष घायल हो गया एंबुलेंस से घायल को बदनोर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने मृतक घोषित कर दिया वही