अटरू: अटरू में राज्यपाल अवार्ड की तैयारी के लिए जुटे स्काउट
Atru, Baran | Nov 3, 2025 राज्यपाल अवार्ड की परीक्षा हेतु अटरू में जुटे स्काउट राजस्थान राज्यभारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बारां के तत्वावधान में द्वितीय राज्यपुरस्कार अनुशंसा शिविर जिला ट्रेनिंग कमिश्नर राजेंद्र कुमार शर्मा के सानिध्य एवं राज्य मुख्यालय द्वारा नियुक्त परीक्षक भवरलाल चौधरी के नेतृत्व में दिनांक 3 नवंबर से 6 नवंबर तक राज्यपाल अवार्ड कार्यक्रम होगा।