पुनपुन: पुनपुन पितृपक्ष मेला: बारिश ने खोली व्यवस्था की पोल, दिखी लापरवाही
Punpun, Patna | Sep 16, 2025 मंगलवार दिनांक 16 सितंबर 2025 को पटना जिले के पुनपुन में चल रहे अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेले में एक दिन की बारिश ने को व्यवस्था की पोल खोल कर रख दिया पंडाल की छत से पानी की बूंदें टपक रही थी पूरा कारपेट पानी से भीगा पड़ा था इसी बीच दर्जनों पिंड रानियां ने अपने-अपने पूर्वजों का पिंडदान करते नजर आए