धनोरा: धनोरा से आदिवासी समुदाय के भक्त देवस्थान मंडलादेही पहुंचे
Dhanora, Seoni | Oct 9, 2025 धनोरा तहसील से सैकड़ो की तादाद में आदिवासी समुदाय के भक्त देवस्थल मंडलाडे ही पहुंचे, यह स्थान आदिवासी समुदाय के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, इस स्थान पर सुविधाओं का अभाव होने पर स्थानीय प्रशासन और स्थानीय नेताओं से व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की मांग की है