एक विवाहिता की उनके पति, सौतन व जेठ ने मिलकर जान ले ली। मृतका मधेपुर प्रखंड के भेजा थाना क्षेत्र के भेलाही टोल निवासी घुरण यादव की पत्नी अनोखा कुमारी बताई गई है। इस बाबत मृतका की मां दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाने के दोहथा गांव निवासी इन्द्रकला देवी द्वारा लहेरियासराय थाना पुलिस के समक्ष दी गई फर्दबयान के आधार पर भेजा थाना में एफआईआर दर्ज की गई है।