प्रतापगढ़ जनपद के कंधई थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है। जहां पीड़ित पक्ष ने गैर समुदाय के कुछ लोगों पर युवती का अपहरण कर दुष्कर्म करने तथा जबरन धर्म परिवर्तन कराने के प्रयास करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पीड़ित परिजनों ने पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ से मिलकर शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है।