मुरादाबाद: एमडीए ने जन्नतबाग इलाके में रफीक अहमद द्वारा बनाई जा रही लगभग 250 वर्गमीटर की अवैध फैक्ट्री को ध्वस्त किया
जन्नतबाग इलाके में रफीक अहमद द्वारा बनाई जा रही लगभग 250 वर्गमीटर की अवैध फैक्ट्री को टीम ने ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई तब हुई जब निरीक्षण में पता चला कि यह निर्माण बिना किसी मानचित्र स्वीकृति के हो रहा था। एमडीए की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत निर्माण को तोड़ना शुरू कर दिया। इस एक्शन से इलाके में हलचल मच गई, और लोग देखते रह गए कि कैसे अवैध ढांचा मिनटों गिरा