गुरुग्राम: गुरुग्राम में अतिक्रमण हटाओ अभियान, निगम टीम ने फुटपाथ से सामान जब्त कर दुकानदारों को दी चेतावनी
गुरुग्राम नगर निगम की स्ट्रीट वें-डिंग मैनेजमेंट टीम ने शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने और सड़कों, फुटपाथों तथा सार्वजनिक स्थानों पर सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को विशेष अभियान चलाया। इस दौरान महावीर चौक, अग्रसेन चौक, गुरुग्राम बस स्टैंड के आसपास और महरौली रोड सहित कई प्रमुख स्थानों से अतिक्रमण हटाया गया।