बालाघाट: नैरोगेज इंजन के संरक्षण हेतु टीन शेड निर्माण का भूमि पूजन, विधायक अनुभा मुंजारे ने विधायक निधि से दी स्वीकृति
बालाघाट के इतिहास एवं पुरातत्व शोध संस्थान संग्रहालय में विश्व का प्रथम नैरोगेज डीजल इंजन, बोगी और गार्ड डिब्बा स्थापित है। इसे संरक्षित रखने हेतु टीन शेड निर्माण का भूमि पूजन शनिवार को बालाघाट की प्रथम महिला विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे के हस्ते संपन्न हुआ। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. पं. भूपेंद्र कुमार दुबे उपस्थित रहे।