पुलिस थाना पहाडी की ऑपरेशन एन्टी-वायरस अभियान के तहत साइबर ठगो के खिलाफ एक और बडी कार्रवाई पहाड़ी के गांव जसोती के पास साइबर ठगी करते हुए 5 साइबर ठगो को पकड़ा। पुलिस ने साइबर ठग इमरान, जहीर,मतीन,समयदीन व साहिद को किया गिरफतार।। ठगो के कब्जे से 5 फर्जी ऐन्ड्रोईड मोबाईल फोन 5 फर्जी सिम कार्ड को किया जप्त। सोमवार शाम 5 बजे प्रेस नोट जारी किया।