सिकटा: सिकटा से जदयू प्रत्याशी समृद्ध वर्मा ने किया नामांकन, एनडीए ने समृद्ध वर्मा को सिकटा से प्रत्याशी बनाया
सिकटा से JDU प्रत्याशी समृद्ध वर्मा ने किया नामांकन, NDA ने समृद्ध वर्मा को सिकटा से प्रत्याशी बनाया है। जबकि यह सीट जदयू कोटे का था, समृद्ध वर्मा पहले बीजेपी के सक्रीय सदस्य थे। हालांकि उन्होंने अभी जदयू की सदस्यता ग्रहण कर चुनाव लड़ रहे है।