करेरा: करैरा में 8 महीने से SDM कार्यालय के चक्कर लगा रही बुजुर्ग महिला की फरियाद सुनी गई, जनसुनवाई में हुआ समाधान
करैरा निवासी काशी देवी और सुनील जोशी 8 माह से बैंक लोन के लिए जरूरी डायवर्सन की नकल प्राप्त करने हेतु SDM कार्यालय का लगातार चक्कर लगा रहे थे।पूर्व अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने से दोनों बेहद परेशान थे मंगलवार को वे अपनी शिकायत लेकर SDM की जनसुनवाई में पहुंचे।SDM ने मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर मौके पर ही प्रकरण का निराकरण किया