अशोक नगर: थूबोन जी के पास बाइक के सामने पशु आने से फिसली बाइक, चालक युवक घायल
अचानक से बाइक के सामने पशु आने से बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। जिससे बाइक चालक युवक घायल हो गया मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय रामपुरा मोहल्ला निवासी विकास पुत्र अजय सिंह यादव उम्र 22 वर्ष शनिवार को दोपहर 11 बजे के आसपास विक्रमपुर से अपने घर जा रहा था इसी दौरान थूबोन जी के पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। जिससे वह घायल हो गया