आगरा: दीवानी कचहरी में राष्ट्रीय लोक अदालत सफल, 7 लाख 76 हजार से अधिक वादों का हुआ निस्तारण, करोड़ों की प्रतिपूर्ति
आगरा में 13 दिसंबर 2025 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन जनपद न्यायाधीश श्री संजय कुमार मलिक ने किया। जिला व तहसील स्तर पर कुल 7,76,440 वादों का निस्तारण हुआ। इसमें मोटर दुर्घटना मामलों में 6.45 करोड़ की प्रतिपूर्ति, विभिन्न न्यायालयों में जुर्माना व समझौते हुए। बैंक, मोबाइल व वित्तीय मामलों का प्री-लिटिगेशन से त्वरित समाधान हुआ।