पानीपत: पानीपत युवक हत्याकांड: मछली चोरी के शक में तालाब मालिक समेत 5 गिरफ्तार, बेटा-भांजा भी शामिल
पानीपत के मतलौडा थाना क्षेत्र के रेर कलां गांव में मछली चोरी के शक में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बत्रा कॉलोनी निवासी रिंकू और दीवान नगर कच्चा कैंप निवासी सुमित को रविवार को गिरफ्तार किया। सोमवार को दीवान नगर कच्चा कैंप निवासी विक्रम उर्फ विक्की, गगन और मुखिजा कॉलोनी निवासी युवराज को पकड़ा गया।