टिब्बी: टिब्बी पुलिस ने 36.41 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार, बिना नंबर की मोटरसाइकिल जब्त, केस दर्ज
टिब्बी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए शनिवार को चिट्टे सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। उप निरीक्षक वेदप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की है। पुलिस ने 36.41 ग्राम हेरोईन (चिट्टा )सहित आरोपित नजाम खां,जनाब अली व विकास कुमार को गिरफ्तार कर एक बिना नंबर की बाइक जब्त की है।