मुरैना नगर: जिगनी गांव में मकान पर कब्जे को लेकर ताऊ-भतीजों में खूनी संघर्ष, तीन घायल, पुलिस ने क्रॉस मामला दर्ज किया
मुरैना के जीगनी गांव में ताऊ-भतीजों के बीच पैतृक मकान को लेकर विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया।देवदत्त शर्मा ने कुलदीप और सोनू शर्मा से मकान खाली करने को कहा,जिससे झगड़ा बढ़ा।लाठी-डंडे चलने पर तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए सोनू शर्मा,उनकी भाभी और ताऊ पक्ष की एक महिला।पुलिस ने दोनों पक्षों की क्रॉस FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ओर आरोपियों क़ो जल्द पकड़ा जायेगा।