भीलवाड़ा: सिटी कंट्रोल रूम के पास हाट बाजार को लेकर फिर हुआ विवाद, दोनों पक्ष उतरे विरोध में, स्थाई दुकानदारों ने दुकानें कराई बंद
शहर में सिटी कंट्रोल रूम के निकट रविवार को लगने वाले हाट बाजार को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। रविवार सुबह करीब 10 बजे बाजार लगने के बाद आसपास के स्थायी दुकानदारों ने विरोध जताते हुए अपनी दुकानें बंद कर दीं, ओर दोनों की पक्ष एक दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई।