सोनो: सोनो में दिनदहाड़े झपटमारी, बाइक सवार उचक्कों ने 1.80 लाख रुपये से भरा बैग लूटा, पुलिस जांच में जुटी
Sono, Jamui | Oct 15, 2025 सोनो में बुधवार को बारह बजे एक बड़ी झपटमारी की वारदात हुई। बाइक सवार दो उचक्कों ने एक व्यक्ति से रुपये से भरा बैग झपट लिया और फरार हो गए। घटना बिजली ऑफिस के पास बजरंगबली मंदिर के समीप हुई, जहां दिनभर लोगों की आवाजाही रहती है।जानकारी के मुताबिक, केशोफरका निवासी रामनरेश सिंह ने बिहार ग्रामीण बैंक, सोनो शाखा से 1 लाख 80 हजार रुपये निकाले थे। रुपये के साथ उन