गोटेगांव: बगासपुर में 250 परिवारो को किया जारहा घर से बेघर मकानों को किया चिन्हित,कांग्रेसियों ने DM को सौपा ज्ञापन#jansamasya
गोटेगांव विधानसभा के बगासपुर गांव में 250 मकानों को चिन्हित कर उन्हें वहां से हटाने के नोटिस जारी कर दिए है।जिसको लेकर कांग्रेस ने अब मोर्चा खोल लिया हैं वही जानकारी के हिसाब से उद्योग विभाग के द्वारा प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। जिसके कारण वह से मकानों को हटाया जा रहा हैं। वही कांग्रेसियों का कहना है कि वहां प्रधानमंत्री आवास इंदिरा आवास शासन के द्वारा बनवा