रादौर: कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने नव स्वीकृत कॉलोनियों में सीवरेज लाइन बिछाने के कार्य का किया शुभारंभ
रादौर में नव स्वीकृत कॉलोनियों में सीवरेज लाइन बिछाने के कार्य की शुरुआत हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने आज सुबह 10 बजे शहर की वीआईपी कॉलोनी से की। कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने कॉलोनी में लगाए गए नए ट्यूबवेल का भी उद्घाटन किया। मंत्री राणा ने कहा कि स्वीकृत कॉलोनियों में गंदे पानी की निकासी और पेयजल आपूर्ति में किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी।