हापुड़: हापुड़ के विभिन्न मोहल्लों में 16, 17, 18 को प्रातः 6:00 बजे से सुबह 10 बजे तक विद्युत आपूर्ति वर्धित रहेगी
Hapur, Hapur | Sep 15, 2025 हापुड़ नगर में बिजनेस प्लान 2023-2024 के कार्य को पूर्ण करने हेतु विद्युत आपूर्ति के शटडाउन के संबंध में विद्युत विभाग हापुड में प्रशासनिक ग्रुप पर प्रेस विज्ञप्ति दी। उसमें बताया कि दिनांक 16,17,18, को समय प्रातः 6:00 बजे से सुबह 10:00 बजे तक संबंधित क्षेत्र मजीदपुरा,कोठी गेट, महेशपुरी,राजीव विहार,खाई,दिल्ली गेट आदि मोहल्ला की विद्युत आपूर्ति वर्धित रहेगी