अंचल कार्यालय जयनगर के अभिलेख संख्या - 1 एवं 4 वर्ष 2004-2005 के तहत 65 महादलित भूमिहीन परिवारों को भूहदबंदी के तहत दि गई पर्चा व पर्चा के आधार पर 21 वर्षो बाद भी भूमि पर कब्जा नहीं। भाकपा-माले कुआढ़ एवं उसराही देवधा मौजा के दर्जनों महादलित भूमिहीन पर्चाधारी परिवारों ने पर्चा वाली भूमि पर दखल कब्जा दिलाने के लिए CO को दिया सामुहिक ज्ञापन, भूमि पर दखल कब्जा न