भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र में एक कंपनी के सामने गुरुवार सुबह ट्रक से चोरी का प्रयास कर रहे पांच बदमाशों में से एक को स्थानीय लोग और गार्ड ने पकड़ लिया।घटना सुबह करीब 4 बजे हुई।कंपनी कार्ड शेर मोहम्मद ने गुरुवार शाम 5 बजे बताया कि वह और उनके बेटे राहुल सुरक्षा में तैनात थे तभी सुबह पांच बदमाश आए और उन्होंने चोरी का प्रयास किया। बेटे ने एक बदमाश को पकड़ लिया।