रावतसर: रावतसर में तीन जनों के साथ गाली-गलौज व मारपीट के आरोप में पांच जनों पर पल्लू पुलिस थाने में मामला दर्ज
पल्लू पुलिस थाने में पांच जनों के खिलाफ गली गलौज व मारपीट का मामला दर्ज हुआ है पुलिस से शनिवार को मिली जानकारी अनुसार धनराज नायक निवासी बिसरासर ने पल्लू पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया कि आनंद बबलू बिमला राजबाला व एकता जातिगण नायक निवासी बिसरासर ने उसके भाई व भाई की पत्नी के साथ मारपीट की जिससे उनके गंभीर चोटे लगी है व उसके साथ भी गाली गलौज की गई है।