सहारनपुर: महापौर ने सड़क पर चलायी गेंती, वार्ड 3 और वार्ड 58 में 60 लाख से बनेगी सड़क का शुभारंभ किया
महापौर डॉ. अजय कुमार ने बुधवार शाम 5:00 बजे वार्ड संख्या 3 के रवि नगर और वार्ड संख्या 58 में दो सीसी सड़कों एवं नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। नगर निगम निधि से बनने वाली इन सड़कों पर करीब 60 लाख रुपये का खर्च आयेगा। महापौर डॉ. अजय कुमार अनेक पार्षदों के साथ उक्त वार्डो में पहुंचे तो क्षेत्रवासियों ने तिलक व माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया।