समदड़ी: समदड़ी-कल्याणपुर हाईवे पर सुरपूरा गांव के पास अनियंत्रित होकर सिप्ट कार पलटी, एक व्यक्ति की हुई मौत
Samdari, Barmer | Jun 27, 2025 समदड़ी-कल्याणपुर हाईवे सुरपूरा गांव के पास अनियंत्रित होकर सिप्ट कार पलटी एक व्यक्ति की मौत हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल घायल को आसपास के लोगों ने एम्बुलेंस के माध्यम से पहुंचाया समदड़ी CHC हॉस्पिटल,जहा डाक्टरो ने किया मृत घोषित मृतक विक्रमसिंह पुत्र हरिसिंह सुरपूरा बतया जा रहा है घटना की जानकारी के बाद समदड़ी पुलिस पहुंची मौके पर