गुरुआ: दौलतपुर गांव के पास अनियंत्रित बाइक की टक्कर से बछड़े की मौत, तीन घायल
Gurua, Gaya | Sep 28, 2025 बढ़ी बीघा-हमजापुर मुख्य मार्ग पर रविवार की शाम करीब 6 बजे दौलतपुर गांव के पास एक अनियंत्रित बाइक सवार ने सड़क किनारे घास चर रहे बछड़े को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बछड़े की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बछड़ा दौलतपुर गांव निवासी छोटन यादव का था।