दाड़लाघाट: अर्की विधानसभा क्षेत्र में बारिश के कारण ₹60 करोड़ का हुआ नुकसान: विधायक अर्की संजय अवस्थी
अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने आज वीरवार शाम साढ़े 6 बजे अर्की में आयोजित आपदा प्रबंधन समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र में बारिश से करीब 60 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि विगत दिनों भारी बारिश से अर्की क्षेत्र में एक व्यक्ति की मौत हुई है,जबकि कई घरों को नुकसान पहुंचा है।