महमूदाबाद: सदरपुर थाना क्षेत्र में हुई लूट वारदात का खुलासा जल्द कर सकती है पुलिस, सीसीटीवी से संदिग्धों की पहचान हो रही
सदरपुर थाना क्षेत्र में हुई बीती रात लूट की घटना का खुलासा पुलिस जल्द ही कर सकती है, पुलिस को आने विभाग की टीम पूरी तरीके से सक्रिय हैं। इस घटना की जांच में पुलिस पूरी मुस्तादी से जुटी है घटना के समय मजबूत महिलाओं को फोर्स सीसीटीवी फुटेज दिखाकर संदिग्धों की पहचान कराई जा रही है।