देवसर: देवसर में फिर चिटफंड स्कैम का खुलासा: पेट्रोन मिनरल्स एंड मेटल्स पर निवेशकों से पैसा लेकर फरार होने का आरोप
जिले में चिटफंड कंपनियों से जुड़े एक और मामले ने सतर्क कर दिया है। जियावन थाना क्षेत्र के ढोंगा गांव की एक महिला ने आरोप लगाया है बताया कि पेट्रोन मिनरल्स एंड मेटल्स लिमिटेड नामक कंपनी ने उसे व अन्य निवेशकों को पैसा दोगुना करने का लालच देकर रकम ली और बाद में गायब हो गई।महिला का कहना है कि करीब पांच वर्ष पूर्व उसने कंपनी के माध्यम से एक लाख रुपये जमा किए थे।