टिब्बी: टिब्बी पुलिस ने पर्ची सट्टे की खाईवाली करते हुए 2 लोगों को किया गिरफ्तार
टिब्बी पुलिस ने पर्ची सट्टे के खिलाफ कार्रवाई करने हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। शनिवार शाम सात बजे मिली जानकारी के मुताबिक आरोपित टिब्बी मनोहर को अवैध सटटा की खाईवाली करते हुये सटटा पर्ची मय सटटा रकम 490 रूपये व राजसिंह को सट्टा की खाईवाली करते हुये सट्टा पर्ची मय सटटा रकम 380 रूपये सहित गिरफ्तार किया।