एगारकुंड: लायंस क्लब रघुनाथ खरकिया नेत्र अस्पताल चिरकुंडा में लगा एक हजारवां मुफ्त नेत्र जांच शिविर
लायंस क्लब रघुनाथ खरकिया नेत्र अस्पताल चिरकुंडा में रविवार की दोपहर 12 बजे एक हजारवां नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि लायंस क्लब के वीणा चटर्जी एवं विशिष्ट अतिथि प्रदीप चटर्जी द्वारा फीता काटकर एवं स्वर्गीय रघुनाथ खरकिया के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया। उसके बाद सभी अतिथियों को अस्पताल कमिटी द्वारा मेमोंटो देकर सम्मानित किया