जमालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बनौली स्थित शिव मंदिर के पास से एक बाल अपचारी समेत चार जुआरी को पुलिस ने पकड़ा है। मौके से 52 ताश के पत्ते और नगद रुपए भी पुलिस ने बरामद किए हैं। इस मामले में बाल अपचारी को पुलिस के सुधार गृह और तीन अन्य आरोपियों को विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। उप निरीक्षक वंश नारायण राय ने मुखबीर के जरिए चारों जारी को पकड़ा है।