गया टाउन सीडी ब्लॉक: गया जी में सड़कों पर लगा लंबा जाम, समाहरणालय कार्यालय से रमना रोड तक वाहनों की कतारें, लोग परेशान
गया में जाम की समस्या गंभीर बनी हुई है। शहरवासी और तीर्थयात्री रोजाना सड़कों पर लगने वाले जाम से परेशान हैं। सोमवार को सुबह 10:00 से शहर की सड़कें जाम से बेहाल रहीं, जहां सुबह से देर शाम तक वाहनों की रफ्तार धीमी रही। केदारनाथ मोड़, गोल पत्थर, कोर्ट रोड, चौक टावर और रमना रोड जैसे प्रमुख स्थानों पर जाम का असर देखा गया.