मोहनिया: स्टेशन रोड में चाकू मारकर युवक की हत्या, आक्रोशित लोगों ने दिल्ली-कोलकाता हाईवे किया जाम, डीएसपी के आश्वासन के बाद हटे
Mohania, Kaimur | Oct 21, 2025 मोहनिया शहर के स्टेशन रोड में मंगलवार की शाम करीब 4:30PM बजे एसबीआई बैंक के पास एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई,मृतक की पहचान वार्ड 12 मोहनिया निवासी खिचड़ू पासी का पुत्र सचित कुमार बताया जाता है।शव को सड़क पर रखकर NH19 को जाम कर दिया,डीएसपी प्रदीप कुमार दलबल के साथ पहुंचे जिनके आश्वासन के बाद लोगों ने जाम छोड़ा,गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।