पेशरार: फटया टोली में आदिवासी मंडप विवाद एसडीपीओ कार्यालय पहुंचा, विधायक प्रतिनिधि पेशरार ने दी जानकारी
लोहरदगा जिला के फटया टोली में आदिवासी मंडप के निर्माण को लेकर विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि मंडप का निर्माण पहले कच्चा था, जिसे पक्का किया जा रहा था। इसी दौरान एक आदिवासी परिवार ने पक्का निर्माण होने का एतराज जताया, जिससे पूरे आदिवासी समाज के लोग एकजुट हो गए।इसकी जानकारी चमरा लिंडा विधायक प्रतिनिधि पेशरार प्रमोद उरांव ने विरसपतिवार देर शाम 7 बजे दी।