सोमवार की दोपहर 2:00 एट थाना पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया, मृतक युवक की पत्नी ने पुलिस को तहरीर दी, युवक ट्रैक्टर ट्राली पर बैठा हुआ था तभी चालक ने लापरवाही दिखाई जिससे युवक ट्रैक्टर से नीचे गिर गया और ट्रैक्टर ट्राली का पहिया युवक के सर पर चढ़ गया जिससे उसकी मौत हो गई और पुलिस ने आज चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी।