नरसिंहगढ़: नरसिंहगढ़ के छोटा बैरसिया में रोजगार मेले का आयोजन, 137 युवाओं को मिला रोजगार
नरसिंहगढ़ क्षेत्र के छोटा बेरसिया में मंगलवार को आजीविका मिशन के द्वारा रोजगार में लिखा आयोजन किया गया ।इसमें 137 युवाओं को रोजगार मिला मंगलवार को शाम 5:00 बजे तक 268 युवाओं ने प्रतिभागिता की। इसमें ओसवाल वीडियो नवभारत फर्टिलाइजर सिक्योरिटी गार्ड गुजरात कोकोकोला पीलू खेड़ी की कंपनी ने युवाओं को रोजगार दिया।