महोबा के थाना चरखारी क्षेत्र में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में फर्जीवाड़े के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चरखारी पुलिस टीम ने सात वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि अभियुक्तों ने एक साजिश के तहत कूटरचित दस्तावेजों का प्रयोग कर फसल बीमा पोर्टल पर अनुचित बीमा कराया और सरकारी लाभ हासिल किया।सभी अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया।