झांसी: झाँसी के आशिक चौराहे पर काली विसर्जन के दौरान हुई मारपीट, वीडियो आया सामने, पुलिस ने कराया मामला शांत
Jhansi, Jhansi | Oct 21, 2025 झाँसी के आशिक चौराहे पर मंगलवार को काली प्रतिमा विसर्जन के दौरान युवकों के दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई। यह विवाद आपस में हुई मामूली कहा-सुनी से शुरू हुआ, जिसने जल्द ही हिंसक रूप ले लिया। बढ़ते हंगामे और भीड़ को देखते हुए मौके पर पुलिस बल पहुंचा। जिसका वीडियो 3:00 बजे सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।