शेखपुरा: शेखपुरा के भलूआ गांव में शराब बेचता एक कारोबारी 17 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार
शेखपुरा के महुली थाना पुलिस ने सोहदी भलूआ गांव से शराब बेचते हुए एक कारोबारी को 17 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ स्थानीय थान े में प्राथमिकी दर्ज कर उस े जेल भेज दिया गया है।गिरफ्तार कारोबारी की पहचान अरियरी प्रखंड के सोहदी भलूआ गांव निवासी दामोदर मांझी के रूप मे ं हुई है। पुलिस ने उसके पास से बरामद शराब को जब्त कर लिया। यह कार्रवाई गुप