हनुमानगढ़: गांव दूधवाली ढाणी में नशा तस्करी की रोकथाम के लिए गई पुलिस टीम से हुई धक्कामुक्की
टाउन थाना क्षेत्र के गांव दूधवाली ढाणी में नशा तस्करी की सूचना पर सोमवार रात्रि को कार्रवाई करने गई जिला विशेष टीम से धक्कामुक्की की गई। पुलिस टीम को महिलाओं ने घेर लिया तथा धक्के मारे। बाद में टाउन थाने से और जाप्ता भेजा गया। गांव में भारी जाप्ता तैनात करने के बाद पुलिस दल पर हमला करने वालों की धरपकड़ शुरू की गई।