ग्राम ककरवाहा में एक प्राचीन मंदिर है ,जहां पर देखा गया कि जंगल में एक काफी ऊंची टोरिया है,जिसको बिजली टोरिया के नाम से जाना जाता है ।यह प्रसिद्ध मंदिर काफी पुराना मंदिर बताया गया है ।यहां पर बजरंगबली और भोलेनाथ का मंदिर है ।गुरुवार दोपहर करीब 12:00 बजे बीच जंगल में स्थित इस मंदिर में नव वर्ष के उपलक्ष में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।